अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता या स्वछन्दता ?
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता या स्वछन्दता ? डॉ सुनील कुमार मिश्र हमारा संविधान प्रत्येक भारतीय नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करता है साथ ही ८ युक्तियुक्त निर्बन्धन के माध्यम से इसकी स्वतंत्रता की परिधि भी सुनिश्चित करता है। १९ (१)(क) में वर्णित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आम जन के साथ ही मीडियाकर्मियों को भी मिली हुई है और अमेरिका की तरह अलग से प्रेस को कोई अधिकार नहीं मिले हैं। सामाजिक उत्तरदायित्व का सिद्धान्त भारतीय मीडिया को और भी जवाबदेह बनाता है परन्तु विगत कुछ वर्षों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं स्वच्छंदता के बीच की पतली रेखा धुंधली होती नजर आयी है। कुछ दिन पहले ए...