१-कृषि मंत्री शरद पवार , महंगाई पर उनके उद्गार। ज्योतिषी नहीं मै सुनो विपक्षी, तुम सब हो समझदार। अगले चुनाव में विजयी होकर, जब सत्ता में फिर आऊंगा। bhandargrih में रखे अनाज, गरीबो में बत्वाऊंगा। । भाजापाअध्यक्ष नितिन गडकरी, संबोधित कर रहे थे रैली। लालू मुलायम को कुत्ता बोल, खूब करायी किरकिरी । राजनीती में नाम के खातिर कई हथकंडे अपनाते है लोग , नितिन बेचारे क्या करे, जुबान फिसलने का है रोग । । रेल मंत्री ममता दीदी, जा रही थी सरपट दौड़ी। जब जब हुआ ट्रेन हादसा, वे सब इतना ही बोली । । विरोधियों ने साजिश रचकर, यह दुर्घटना है करवाया। आरोप लगाना विपक्ष पर, सबसे आसन काम है भाया । । राज ठाकरे की बात निराली, उत्तर भारतियों को देकर गाली। बनने चले है नेता वो, पकाते रहते पुलाव ख्याली । छपास रोग से पीड़ित राज, उन्हें नहीं शर्म और लाज। उड़ाते रहते कानून की खिल्ली, बयानबाजी को रहते बेताब । । राष्ट्रमंडल खेलों को लेकर, सतत बयां का दौर है जारी। गिल साहब का कहना है, झोंक देंगे हम ताकत सारी । । अब ! कौन सी ताकत वे झोंक रहे, हवा में तीरें फ़ेंक रहे । जनता के पैसों पर सब, अपनी रोटियां ...