jeevan mantra

नहीं असंभव कुछ भी,न कुछ भी नामुमकिन यहाँ
पत्थर टूटे शीशे से,सब कुछ है मुमकिन यहाँ......
छूना है अगर चाँद को..आसमान को झुकाना है..
पाताल उठाकर या तुझे धरती पर लाना है....
कर हौसला बुलंद अगर मंजिल को पाना है....
ज़िन्दगी की राह में आयेंगे पथरीले राश्ते..
चलना होगा तुझे इसपर,सुनहरे कल के वास्ते...

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

छपास रोग ( व्यंग्य )

सूरजकुण्ड मेला : नये सन्दर्भों में परम्परा का ताना- बाना

मूल्यपरक शिक्षा का आधारस्तम्भ है शिक्षक