jeevan mantra
नहीं असंभव कुछ भी,न कुछ भी नामुमकिन यहाँ पत्थर टूटे शीशे से,सब कुछ है मुमकिन यहाँ...... छूना है अगर चाँद को..आसमान को झुकाना है.. पाताल उठाकर या तुझे धरती पर लाना है.... कर हौसला बुलंद अगर मंजिल को पाना है.... ज़िन्दगी की राह में आयेंगे पथरीले राश्ते.. चलना होगा तुझे इसपर,सुनहरे कल के वास्ते...