नयी सदी में लोगों को
मारकाट भ्रष्टाचार मिलेगा , बदला हुआ संसार मिलेगा । चुनाव की बीमारी होगी , चुनाव का बुखार मिलेगा । नयी सदी में लोगों.... वादों के पुल मिलेंगे , पैसों के स्कूल मिलेंगे । पानी का इन्जेक्सिन होगा , भोजन के कैप्सूल मिलेंगे । नयी सदी में ..... सौ परसेंट आरक्षण होगा , गरीबों का ही शोषण होगा । रूपये की ही दुनिया होगी , रूपये का सब खेल मिलेगा । नयी सदी में ....... जनरल स्टोर पर हेरोइन मिलेगी , चरस भाँग कोकीन मिलेगी । ऊँचा बनने के ख्वाब मिलेंगे , सबसे सस्ते शराब मिलेंगे । नयी सदी में .... चारों तरफ दिखावा होगा , आदि मानव सा पहनावा होगा । फैशन की दुनिया होगी , फैशन का मायाजाल मिलेगा । नयी सदी में ...... एक वोट सौ नेता मिलेंगे , बिन पेंदी के लोटा मिलेंगे । न तहजीब न संस्कार होगा , बाप से लड़ते बेटा मिलेंगे । नयी सदी में ..... आलसी सब मास्टर मिलेंगे , घुसखोर इंस्पेक्टर मिलेंगे । हर तरफ घोटाला होगा , घोटाले में लिप्त मिनिस्टर मिलेंगे । नयी सदी में .... पति पत्नी में...