संदेश

सितंबर, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यमलोक में उलटफेर (व्यंग्य )

यमलोक की संसद में आज एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया . लम्बे समय से जिस आरक्षण की मांग की जा रही थी , उसे संसद के दोनों सदनों में बहुमत से पास करा लिया गया . इस फैसले से चित्रगुप्त जहाँ काफी खुश दिखे वहीँ यमराज के चेहरे की हवाइयां उडी हुई थी . सबसे ज्यादा ख़ुशी जल्लादों को है , अब उन्हें भी यमराज और चित्रगुप्त जैसी सुविधाए मिलेंगी . इस फैसले से यमलोक में भारी फेरबदल की संभावना है . वैसे तो यमराज की कुर्सी पर चित्रगुप्त की नजर काफी पहले से थी, और समय -समय पर वो इसके लिए षड़यंत्र भी करते नजर आ रहे थे . परन्तु इस बार इस फैसले के पीछे इन्द्र का हाथ बताया जा रहा है . विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जबसे नरक में भारतीय नेताओं की संख्या बढ़ रही थी तभी से इन्द्र स्वर्गलोक से नरकलोक में जाने के लिए जोड़ - तोड़ में लगे हुए थे . इधर कुछ वर्षों से लाखों अरबों डकार लेने वाले नेताओं का नरक लोक में ताँता लग गया था जबकि इन्द्रलोक में जाने वालों में कुछ इमानदार और समाजसेवी टाइप के लोग ही पहुच प् रहे थे . इस वजह से स्वर्गलोक का बजट बिगड़ गया था और वहां के कर्मचारियों को खाने के लाले पड़...