मेरी कमीज़ ज्यादा सफ़ेद
सफ़ेद रंग प्रकृति का सबसे प्रिय रंग है क्योंकि इसमें सभी रंगों को समाहित करने का गुण होता है । यह इन्द्रधनुषी सभी रंगों को ऐसे समेट लेता है जैसे सागर नदियों के जल को । प्रकृति के बाद यह रंग सबसे ज्यादा भारतीय नेताओं को पसन्द है इसीलिए अक्सर नेता जी काले को सफ़ेद करने में लगे रहते हैं और काले को सफ़ेद करने का खेल जीवन भर जारी रहता है । नेता जी के कपड़े तो मानों सफ़ेदी का प्रतिनिधित्व करते हैं और नेता जी इस रंग के ब्राण्ड अम्बेसडर होते हैं । क्या मजाल भ्रष्टाचार की कोई दाग नजर आ जाए ? अब रिन की सफ़ेदी हो या सर्फ़ एक्सेल की, नेता जी की कमीज हमेशा चमकती रहती है । अब आप कहेंगे कि इसमें बुरा क्या है? सफ़ेद कमीज़ तो चमकेगी ही । रही बात नेता जी की तो वो हमेशा ध...