हंगामा क्यों है बरपा ....
हमारे देश में हंगामा करने वालों की कोई कमी नहीं है । लोग हर बात पर हंगामा करने के लिए तैयार रहते हैं । बिजली नहीं मिले तो हंगामा, पानी न मिले तो हंगामा, सड़क से लेकर संसद तक बस हंगामा ही हंगामा । हमारे माननीय तो पैसे ही हंगामा करने की लेते हैं । जब भी कुछ समझ में नहीं आता है तो संसद में हंगामा करके संसद को स्थगित करा देते हैं , फिर अगला हंगामा इस बात पर करते हैं कि पिछले हंगामें की वजह से संसद नहीं चली और यह हंगामा तब तक जारी रहता है जब तक हंगामे के लिए कोई नया विषय न मिल जाए । हंगामा भी कई प्रकार का होता है जिसमें सबसे प्रमुख है राजनीतिक हंगामा । इस हंगामें का मकसद होता है सिर्फ हंगामा करना । वैसे तो हर प्रकार के हंगामें के पीछे राजनीतिक हंगामा ही होता है परन्तु राजनीतिक हंगामें में सभी माननीयों का एक समान फायदा होता है । कुछ देर हो हल्ला करने के बाद अगले दिन तक आराम करने का मौका मिल जाता है और फिर सभी सदस्य एक दुसरे को मन ही मन धन्यवाद देते हुए अग...