संदेश

अप्रैल, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यू टर्न

                                     कहते हैं जब ज़िन्दगी की गाड़ी गलत दिशा में जाने लगे तो यू टर्न लेना सबसे अच्छा कदम होता है लेकिन बात जब राजनीति की हो तो यू टर्न की बात ही अलग होती है । यहाँ यू टर्न लेने का खूब प्रचलन है । कुछ माननीय तो यू टर्न लेने में विशेष डिग्री ले चुके हैं । जब मन में आया यू टर्न ले लिया । यू टर्न से इनकी पहचान जुड़ चुकी है या यूँ कहें कि ये इतनी बार यू टर्न ले चुके हैं कि आप इन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए नामित भी करा सकते हैं । विपक्षी दलों पर कीचड़ उड़ेलना हो या फिर किसी विषय पर ज्ञान बघारना, जैसे ही अपना काम पूरा हुआ यू टर्न ले लिया । राजनीतिक गलियारे में यू टर्न लेने वालों को सत्ता की मलाई भी खूब मिलती है । यू टर्न लेने वाला व्यक्ति राजनीति में सबसे दूर जाता है जबकि सीधे चलने वाला व्यक्ति रास्ते में ही हिम्मत खो देता है । बेनी प्रसाद जी को यू टर्न लेने वाले माननीयों में सबसे ऊँचा स्थान हासिल है । उन्होंने बड़ी मेहनत से यू टर्न लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया...