संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारतीय वेब-सीरिज : संभावनाएँ एवं चुनौतियाँ

  भारतीय मनोरंजन की दुनिया में वेब-सीरिज भले ही नई विधा हो परन्तु जिस तेजी से यह विधा लोगों के मध्य लोकप्रिय हो रही है, आने वाले दिनों में बड़े पर्दे का सिनेमा हो या फिर टेलीविजन की दुनिया में वर्षों से राज करने वाले सोप ओपेरा , मनोरंजन परिदृश्य में बदलाव सुनिश्चित है | पिछले कुछ समय में ‘ओवर द टॉप’ प्लेटफार्म की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है, विशेष रूप से युवाओं ने मनोरंजन के इस पिटारे को खूब पसन्द किया है | नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, जी-५, जियो सिनेमा, ऑल्ट बालाजी, वूट, सोनी लिब, एवं डिज्नी हॉटस्टार जैसे प्लेटफार्म कहीं भी, कभी भी वेबसीरिज को देखने की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं जो वर्तमान पीढ़ी के युवाओं के लिए सबसे मुफीद जान पड़ता है | वर्तमान युग इन्टरनेट का युग है, जहाँ विश्व के किसी कोने में निर्मित किसी भी प्रकार की अन्तर्वस्तु से आसानी से जुड़ा जा सकता है | वेब-सीरिज को बाजार प्रदान करने में इन्टरनेट जैसी तकनीकी का विशेष योगदान नजर आता है | स्मार्टफोन की उपलब्धता एवं सस्ते इन्टरनेट दर ने इस नये माध्यम को न सिर्फ महानगरों के उपभोक्ताओं तक पहुँचाने का कार्य किया है अपितु छोटे शहरों मे...