संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लोकतंत्र का आधार स्तंभ है पारदर्शी चुनाव व्यवस्था

  किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए पारदर्शी चुनाव व्यवस्था अत्यन्त महत्वपूर्ण मानी जाती है | स्वस्थ निर्वाचन प्रक्रिया न सिर्फ लोकतंत्र को मजबूत करती है अपितु संवैधानिक मूल्यों की रक्षा भी करती है | यह प्रक्रिया नागरिकों में निष्पक्ष चुनाव का भाव पैदा करने के साथ ही आदर्श चुनाव व्यवस्था का बोध भी कराती है | इस पूरी प्रक्रिया को सही ढंग से क्रियान्वित करने में चुनाव आयुक्त की अहम् भूमिका होती है | चुनाव आयुक्त द्वारा लिए गये निर्णय न सिर्फ चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं अपितु लोकतंत्र की दशा एवं दिशा भी तय करते हैं | चुनाव आयुक्त किसी दल विशेष का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, वह संवैधानिक दायित्व के निर्वहन के लिए स्वतंत्र संस्था का नेतृत्व करता है | चुनाव आयोग के मुखिया के रूप में कार्यरत चुनाव आयुक्त को विधिक एवं संवैधानिक अधिकार प्राप्त होते हैं जिससे वह देश में विभिन्न स्तर पर चुनाव को सम्पन्न करा सके | अनेक अवसरों पर विपक्षी दल चुनाव आयुक्त को कटघरे में खड़ा करते आये हैं, एवं सत्तापक्ष को फायदा पहुँचाने का आरोप लगाते रहे हैं | तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बीच चुनाव होते रहे हैं, स...

सामाजिक ढांचे को मजबूत करेगा आर्थिक आरक्षण

  सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्ति को सरकारी नौकरी एवं उच्च शिक्षण संस्थान में १० प्रतिशत आरक्षण दिये जाने के फैसले पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने लाखों प्रतिभाओं को नेपथ्य में खो जाने से बचाने का कार्य किया है, जिनकी प्रतिभा गरीबी की धुंध में खोकर दम तोड़ देती थी | वर्ष २०१९ में जब केंद्र सरकार ने १०३ वें संविधान संशोधन के जरिये सामान्य वर्ग को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने का फैसला किया तब कुछ राजनैतिक नेताओं ने इस फैसले को दलित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण करार दिया | आज जब सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक आधार पर मिलने वाले आरक्षण को हरी झण्डी दिखाया है, तब भी वरिष्ठ नेता उदित राज जैसे लोग इसके पीछे भेदभाव की बात कर रहे हैं | प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ द्वारा बहुमत से दिया गया फैसला सामाजिक समरसता की बुनियाद मजबूत करेगा, साथ ही आर्थिक बेड़ियों में जकड़े उस वर्ग को अवसर देगा जिनकी मूल समस्या को अबतक अनदेखा किया जाता रहा है | जातिगत आधार पर मिलने वाले आरक्षण के अतिरिक्त १० प्रतिशत आरक्षण सामान्य जाति में जन्म लेने वाले उन व्यक...