युवाओं में सृजनात्मक ऊर्जा का संचार जरूरी
भारत विश्व में सर्वाधिक युवा जनसंख्या वाला देश है | एक तरफ तो यह संख्या विश्व को हमारी ताकत से परिचित कराती है तो वहीं दूसरी तरफ हमें भविष्य के लिए सचेत भी करती है | युवाओं की गतिशीलता एवं क्रियाशीलता को दिशा देने के लिए उनमें सृजनात्मक ऊर्जा का संचार नितांत आवश्यक है जिससे नये भारत के निर्माण में उनकी प्रभावी भूमिका सुनिश्चित की जा सके | आज पूरा विश्व भारत के युवाओं के ज्ञान एवं कौशल की सराहना कर रहा है तो वहीं विश्व बाजार की तमाम बड़ी कम्पनियां उन्हें महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त कर रही हैं | ऐसे में भारतीय युवा शक्ति का सदुपयोग भारत के साथ-साथ वैश्विक समृद्धि के लिए भी आवश्यक हो जाता है | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस बात से भली-भांति परिचित हैं और उनका मानना है कि आज भारत के पास सक्षम युवाओं की एक बड़ी तादाद है | हमारे युवाओं के पास स्किल्स भी है, वैल्यूज भी है, और काम करने के लिए जरुरी जज्बा और ईमानदारी भी है | भारत की ये स्किल कैपिटल दुनिया के विकास का इंजन बन सकती है | निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री जी का यह कथन हमें गर्व की अनुभूति कराता है, साथ ही सशक्त एवं समृद्ध हो रहे भा...