संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राम के आचरण से सीखने का समय

चित्र
  आज जब हमारा समाज कुंठा, द्वेष, और संत्राश के जकड़न में उलझकर अपने मूल स्वरूप को खण्डित करने के लिए आतुर दिखता है, राम की दी हुई शिक्षा हमें एक आदर्श समाज के निर्माण की राह दिखाती है | खण्डित होते हमारे मूल्य न सिर्फ पारिवारिक मूल्यों को तोड़ रहे हैं अपितु सामाजिक संरचना भी निरन्तर कमजोर होती जा रही है | वर्तमान की अनेक सामाजिक समस्या की जटिलताओं के गर्भ में दया-विरक्त हमारा हृदय ही है जिससे हम दूसरों की पीड़ा को महसूस नहीं कर पाते हैं, ऐसे में राम के दिखाये मार्ग पर चलकर हम अनेक प्रकार की चुनौतियों से बच सकते हैं | राम की शिक्षा हमें न सिर्फ सामाजिक जकड़न का शिकार होने से बचाती है अपितु हमें अपने कर्तव्यों के क्रियान्वयन में ज्ञान-ऊर्जा भी प्रदान करती है | वर्तमान सन्दर्भ में राम का जीवन दर्शन न सिर्फ प्रासंगिक है अपितु भारतीय समाज को जोड़ने में भी सहायक हो सकता है | राम प्रेम के उस सागर का नाम है जिसमें सामाजिक समरसता का अमृत मिला हुआ है | रामत्व भारतीय संस्कृति के लिए अत्यन्त ही आवश्यक है जिससे हम अपनी संस्कृति को पोषित कर अपनी सामाजिक मान्यताओं को खण्डित होने से बचा सकते हैं | राम ...

राम मंदिर से बदलेगा आर्थिक परिदृश्य

चित्र
  आगामी २२ जनवरी को अयोध्या में संयम, मर्यादा, संस्कार, धैर्य, एवं शिष्टता के प्रतिमूर्ति हिन्दुओं के आराध्य प्रभु श्री राम के भव्य मन्दिर का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है | वर्षों की   प्रतीक्षा के बाद भगवान राम के इस मंदिर को पाकर हिंदू समाज निहाल है तो वहीं अन्य धर्म के लोगों के लिए भी यह मंदिर सौगात से कम नहीं है | राम मंदिर का निर्माण हिंदू समाज को आध्यात्मिक एवं भावनात्मक सुख की अनुभूति करा रहा है तो वहीं वर्षों से उपेक्षित अयोध्या नगरी के कायाकल्प का आधार भी बना है | अयोध्या के आस-पास के सभी जिलों को इससे फायदा मिलने की उम्मीद भी है | दयनीय स्थिति में पहुँच चुका अयोध्या का रेलवे स्टेशन अपने आधुनिक रूप को प्राप्त कर चुका है तो वहीं हवाई अड्डे के निर्माण ने इस जगह को भविष्य के बड़े आध्यात्मिक पर्यटन के केंद्र में स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया है | जर्जर हाल में पहुँच चुकी सड़कें न सिर्फ पुनर्निर्मित हुई हैं अपितु इन्हें यात्रानुकुल सभी सुविधाओं से परिपूर्ण भी किया जा रहा है जिससे उत्तर प्रदेश के अन्य सभी धार्मिक स्थलों से अयोध्या तक की सुगम यात्रा सम्...