संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नेताजी की शौर्य गाथा से प्रेरणा लेने की आवश्यकता

भारतीय दिलों में नेताजी सुभाषचंद्र बोस का नाम सदा के लिए अमर है | उनकी शौर्य गाथा न सिर्फ युवाओं को प्रेरित करने का कार्य करती है अपितु उन्हें राष्ट्रबोध के भाव से भर देती है | नेताजी ने आजाद हिन्द फ़ौज का गठन करके भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन को दिशा प्रदान करने के साथ ही वैश्विक मंच पर इसके लिए सकारात्मक माहौल तैयार किया जिससे स्वतंत्र भारत का सपना साकार हो सका | नेताजी सुभाषचंद्र बोस अखण्ड एवं अविभाजित भारत के पहले प्रधानमंत्री थे | आजाद हिन्द सरकार के मुखिया के रूप में उन्होंने एक ऐसी सरकार के अस्तित्व को मूर्तरूप दिया जिसके पास अल्प संसाधनों के बावजूद सरकार के पास सभी आवश्यक तंत्र थे, साथ ही इसे कई देशों का समर्थन प्राप्त था | आज़ाद हिन्द सरकार कोई प्रतिकात्मक सरकार नहीं थी, यह नेताजी द्वारा रखी भारतीय आजादी की वह बुनियाद थी जिसके सामने अंग्रेजी हुकूमत को नतमस्तक होना पड़ा | वास्तव में नेताजी ने देश को आजाद कराने के लिए हर वो कार्य किया जिसकी आवश्यकता तत्कालीन भारत को थी | वे न तो अंग्रेजों की बोली से घबड़ाये और न ही अंग्रेजों द्वारा चलाई गोली ही उनका मार्ग अवरुद्ध कर सकी | न तो ब्रिटिश...