छपास रोग ( व्यंग्य )
कल मेरे एक छात्र ने मुझसे पूछा कि सर आप किस रोग को सबसे खतरनाक मानते हैं ? मैंने उत्तर दिया , वर्तमान में छपास रोग सबसे खतरनाक है । इसका वायरस जिस तेजी से लोगों को गिरफ्त में ले रहा है इससे आने वाले दिनों में इसके पुरे भारत में फैल जाने कि गंभीर आशंका है । प्रश्न पूछने वाले छात्र के साथ ही अन्य छात्रो के पल्ले भी कुछ नहीं पड़ा । आखिर पड़ता भी कैसे ? उन्होंने स्वाईन्न फ्लू , एड्स , हेपेतायितिस बी जैसी खतरनाक बिमारियों का नाम तो सुना था परन्तु इस रोग के बारे में उनका ज्ञान शून्य था । अभी मै कुछ बोलता कि तभी दुसरे छात्र ने पूछ लिया , सर ! यह रोग किस वायरस से फैलता है ? इसका इलाज क्या है ? इस रोग का लक्षण क्या है ? प्रश्नों कि एक लम्बी श्रंखला ने मेरे माथे पर सिकन ला दिया । मै कुछ देर के लिए शांत हो गया । मुझे शांत देखकर छात्र आपस में ईशारे से यह कहने का प्रयास कर रहे थे कि सर हम लोगों को बेवकूफ बना रहे है । भला ऐसा...