संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दक्षिण भारत के तरफ बढ़े भाजपा के कदम

चित्र
  आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दिया है जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस अभी भी अपने सहयोगी क्षेत्रीय दलों के सियासी उठापटक में उलझी हुई है | उत्तर भारत में मजबूत स्थिति में दिख रही भाजपा इस बार दक्षिण भारत में सियासी बढ़त बनाना चाहती है जिससे वह लोकसभा में एक ऐतिहासिक लक्ष्य को प्राप्त कर सके | हाल ही में सम्पन्न तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहली बार ८ सीटों पर जीत हासिल कर यह संकेत दे दिया है कि आने वाले चुनाव में वह दक्षिण के इस राज्य में अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है | कर्नाटक में पहले से ही भाजपा का प्रदर्शन ठीक रहा है जिसे वह और बेहतर करना चाहेगी जबकि आंध्रप्रदेश में भाजपा को सहयोगी दलों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी | प्रमुख दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु भाजपा के एजेंडे में सबसे ऊपर दिखाई दे रहा है जहाँ यह राष्ट्रीय दल अन्नाद्रमुक से रिश्ता तोड़कर आगे बढ़ चला है एवं अपने अभियान की कमान अन्नामलाई जैसे पिछड़ी जाति के नेता के हाथों में सौंप रखा है | पिछड़े समूह से आने वाले अन्नामलाई अपनी जाति के वोटरों में अच्छी पकड़ रखते हैं, साथ ...

वर्तमान सेवा शर्तों से प्रभावित होती शैक्षणिक गुणवत्ता

विगत दिनों बिहार में उच्च शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को प्रतिदिन कम से कम 5 कक्षाएं लेना अनिवार्य कर दिया, साथ ही यह स्पष्ट कर दिया कि जो भी शिक्षक इस आदेश का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी | कुलसचिव एवं प्राचार्य को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी शिक्षक अनिवार्य रूप से प्रति कार्यदिवस न्यूनतम 5 कक्षा लेंगे, साथ ही इस बाबत उन्हें नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी | एक तरफ सरकार शिक्षा सुधार की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है और राज्य में बेपटरी शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की पुरजोर कोशिश कर रही है, तो वहीं यह आदेश शिक्षकों की मनोदशा पर प्रतिकूल असर डाल सकता है | हाल ही में राज्य को लगभग 1 लाख नये शिक्षक मिले हैं एवं जल्द ही 1 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जानी है | ऐसे में राज्य में शिक्षा व्यवस्था के कायाकल्प की दिशा में सकारात्मक संकेत से सामाजिक एवं आर्थिक परिवेश पर असर पड़ना लाजिमी है, परन्तु आदेशित शैक्षिक कार्यभार से शैक्षणिक गुणवत्ता प्रभावित होने का जोख़िम अत्यधिक है |  स्वतंत्रता क...

एक है जो...

चित्र
नफरतों के दौर में प्यार बाँट रहा, शुष्क मौसम में बहार बाँट रहा | कट गये हैं जड़ों से हजारों तरुण, ऐसे वर्धमानों में संस्कार बाँट रहा || बढ़ रही है पीड़ा, कुंठा और संत्रास, अपनों से दूरी का कड़वा एहसास | दब रही है हँसी दुखों के पहाड़ से, मुस्कुराहट की हल्की फुंहार बाँट रहा || बंज़र हो रही है जो उपजाऊ धरा, हरेक आँगन है आज सूना पड़ा | देहरी को तकती हैं पथराई आँखें, ऐसी दीदाओं को संसार बाँट रहा || पाया है कुछ तो खोया बहुत है, अपनों को खोकर रोया बहुत है | पपीहा सा प्यासा मुसाफिर कोई, हर प्यासे को जल-धार बाँट रहा ||