किसान

ऐ किसान ! तेरी क्या ख़ूब कहानी है , चेहरे पे उदासी और आँखों में पानी है।
भरता पेट संसार का मेहनत से तेरे , खाते तेरी मेहनत का टाटा अम्बानी है।
भूखे सोते रातों को बच्चे अक्सर  ही , तेरे घर के चूल्हे पर पकता पानी है।
छलते हैं सरकारी वादे और जुमले , सूखा बारिश की तुझे कीमत चुकानी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

छपास रोग ( व्यंग्य )

सूरजकुण्ड मेला : नये सन्दर्भों में परम्परा का ताना- बाना

मूल्यपरक शिक्षा का आधारस्तम्भ है शिक्षक