एहसास


बिन तेरे अधूरा हूँ,  मेरी पहचान इतनी है |
तू सीने में है जबतक, मेरी हाँ जान इतनी है ||
तेरी यादों की महफ़िल से, सनम मैं रोज गुजरता हूँ
चाँद तारों से रातों को, तेरी ही बातें करता हूँ ||
तेरे दीदार को आँखें, मेरी हर पल तरसती हैं |
कभी पलकें भिगोती हैं, कभी सावन सी बरसती हैं ||
खता थी मेरी कोई, जो मुझको छोड़ गये तुम |
जगाकर प्यार सीने में, तड़पता छोड़ गये तुम ||
तेरे बारे में पूछूँ जो, इन बेदर्द हवाओं से |
तार दिल के छेड़ कहतीं, पूंछो दिशाओं से ||
तुझसे बिछड़ कर मेरे, जज्बात कैसे हैं |
कैसे बताऊँ तुझको, मेरे हालात कैसे हैं ||
तू लौट के आ जा, मेरी अरमान बन जा तू |
मैं बन जाऊँ तेरी धड़कन, मेरी जां बन जा तू ||


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

छपास रोग ( व्यंग्य )

सूरजकुण्ड मेला : नये सन्दर्भों में परम्परा का ताना- बाना

मूल्यपरक शिक्षा का आधारस्तम्भ है शिक्षक