हम कट्टर ईमानदार हैं

हम कट्टर ईमानदार हैं हम कट्टर ईमानदार

जबसे सत्ता में आये हैं हम, कई रंग दिखाये हैं |

जब चाहा पलटी मारी, नये रिकॉर्ड बनाये हैं ||

लोभ द्वेष पाखण्ड से हम, करते बहुत प्यार हैं |

डंके की चोट पर हम, करते नित् भ्रष्टाचार हैं ||

हम कट्टर ईमानदार हैं..............

लोक लुभावन बातें हैं, रायता हम फैलाते हैं |

अपनी ही बातों से हम, साफ़ मुकर जाते हैं  ||

बड़े-बड़ों से प्रश्न हैं पूछे, सत्ता के हम हैं भूखे |

पूछे जाते प्रश्न कभी, बना लेते उसे हथियार हैं ||

हम कट्टर ईमानदार हैं..............

सत्ता हथियाने को हमने, किये हजारों वादे झूठे |

दोस्त यार सब पीछे छूटे, गुरु जी रूठे तो रूठे ||

कंगाल हुआ राज्य भले, विज्ञापनों की भरमार है |

जन-भावनाएं रोज बेंचते, हम करते व्यापार हैं ||

हम कट्टर ईमानदार...

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

छपास रोग ( व्यंग्य )

सूरजकुण्ड मेला : नये सन्दर्भों में परम्परा का ताना- बाना

मूल्यपरक शिक्षा का आधारस्तम्भ है शिक्षक