वक्त

शाम ढल रही थी जैसे- जैसे , ले रही थी जिंदगी करवटें।
वर्षों से सजाये मेरे स्वप्न के , टुटने का एहसास करा रहा था वक्त
और मै खुद की दुनिया को लुटते हुए , देखने को मजबूर था
तभी तुमने रखा मेरी जिंदगी में कदम, और अचानक ही मुझे लगा
मेरी दुनिया बदलने लगी तेजी से , लेकिन नसीब ने ला दिया
उस अनचाहे मोड़ पर , जहाँ से तुम मेरी दुनिया से दूर हो रहे थे
और मै देखने को मजबूर था
दर्द को सीने में छुपा जैसे ही , मै बढ़ा था दो चार कदम आगे
तेरी यादों ने कुरेद दिया मेरे जख्मो को , जो अभी भरे नहीं थे पूरी तरह से
इन यादों का दर्द गहरा था उन जख्मों से , जो मिला था तुमसे
और मै सहने को मजबूर था

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

छपास रोग ( व्यंग्य )

सूरजकुण्ड मेला : नये सन्दर्भों में परम्परा का ताना- बाना

मूल्यपरक शिक्षा का आधारस्तम्भ है शिक्षक