सेवा फोबिया (व्यंग्य )
आजकल समाज सेवा रूपी फोबिया खूब देखने को मिल रही है । नेता हो या परेता, माफिया हो या डॉक्टर हो ,वकील या फिर कोई व्यापारी । अधिसंख्य लोग इस रोग से पीड़ित नजर आते है । नेताओं में तो चुनाव आते ही यह रोग अचानक बढ़ जाता है और वे इस मर्ज की दवा के लिए इधर उधर भटकना शुरू कर देते है । इस कार्य के लिए उनके चमचे दिन रात मेहनत करते है और कहीं न कहीं नेताजी के मर्ज की दवा खोज ही लेते है । अब आप ही बताइए, भारत में भूखे नंगो अथवा जरूरतमंद व्यक्ति को खोजना कठिन है क्या ?सो नेताजी किसी न किसी बहाने कभी कम्बल बांटकर तो कभी साईकिल या फिर साडी बांटकर अपना रोग दूर कर लेते है । उत्तर प्रदेश में कई नेता सेवा फोबिया के गिरफ्त में आ चुके है । सेवा फोबिया का यह रोग अब तो चुनाव बाद ही ठीक होगा । हाल फिल हाल में भाई लोग भी इस वायरस के चपेट में आ चुके है । सेवा फोबिया का वाइरस इतना तगड़ा है की जब भी इससे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में कोई भला चंगा आता है , यह उसपर हमला कर देता है । अब आप ही बताइए , नेताजी के करीब रहने वाले भाई लोग इस बीमारी से कैसे बचते ? सेवा फोबिया से ग्रस्त भाई, भाईगिरी छोड़कर नेताजी के दफ्तर का चक्कर लगा रहे है ताकि चुनाव का टिकेट हथिया सके । अब जब चारो तरफ इस बीमारी का वाइरस फैल चुका है , ऐसे में वकील , व्यापारी बन्धु और डॉक्टर साहब लोग इससे कैसे बचते , सो वे भी अपने तरीके से इस बीमारी को मिटने में लग गए है । इसके चपेट में आकर व्यापारी बन्धु गरीबों को राशन पानी बांटने में लग गए है तो वकील साहब की भ़ी हमदर्दी लोंगो के प्रति बढ़ गयी प्रतीत होती है । गांवो की फिजा ही बदल गयी है , छुट भईये नेता अभी से दुवा सलाम जरिये इस रोग का ईलाज करने में जुट गए है । पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के चपेट में आकर बेचारे वे भी इस रोग के गिरफ्त में आ गए है । किसानो का जो दर्द नेताओं को महसूस नहीं होता है , अचानक ही नेताजी उसका दुःख दर्द बाटने उसके घर पहुच जाते है । अच्छा है की चुनाव पांच साल में एक बार ही आता है वरना सेवा फोबिया का यह रोग लाइलाज हो जाता । ही उनसे होते ही यह बीमारी ठीक वैसे ही नहीं दिखती, जैसे गधे के सर पर सिंग ।
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंsir dis is a very nice piece of work.really impressive.you have perfectly portrayed the mentality of indian ministers through your satire. and also your hindi is beautiful.
जवाब देंहटाएं:)