आओ मतदान करें

आओ मिल मतदान करें |

राष्ट्रहित में योगदान करें ||

लोकतंत्र के  महापर्व का |

दिल से हम सम्मान करें  ||

पाँच वर्ष में आया अवसर |

व्यर्थ न कर देना  इसको ||

अपने मत की कीमत समझो |

दे आना तुम मर्जी जिसको ||

एक बार जो तुम चूक गये |

मत दिया नहीं घर रूक गये ||

कोई अपात्र पा गया जो कुर्सी |

तुम अपनी नज़रों में झुक गये ||

राष्ट्र निर्माण की बेला है यह |

समझो इसकी महत्ता भाई ||

संविधान ने दिया है शक्ति |

करती यह सत्ता की तुरपाई ||

उठो घरों से निकलो तुम |

अपना मत न व्यर्थ करो ||

एक वोट की ताकत समझो |

राष्ट्र को तुम समर्थ करो ||







टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

छपास रोग ( व्यंग्य )

सूरजकुण्ड मेला : नये सन्दर्भों में परम्परा का ताना- बाना

मूल्यपरक शिक्षा का आधारस्तम्भ है शिक्षक