आओ मतदान करें
आओ मिल मतदान करें |
राष्ट्रहित में योगदान करें ||
लोकतंत्र के महापर्व का |
दिल से हम सम्मान करें ||
पाँच वर्ष में आया अवसर |
व्यर्थ न कर देना इसको ||
अपने मत की कीमत समझो |
दे आना तुम मर्जी जिसको ||
एक बार जो तुम चूक गये |
मत दिया नहीं घर रूक गये ||
कोई अपात्र पा गया जो कुर्सी |
तुम अपनी नज़रों में झुक गये ||
राष्ट्र निर्माण की बेला है यह |
समझो इसकी महत्ता भाई ||
संविधान ने दिया है शक्ति |
करती यह सत्ता की तुरपाई ||
उठो घरों से निकलो तुम |
अपना मत न व्यर्थ करो ||
एक वोट की ताकत समझो |
राष्ट्र को तुम समर्थ करो ||
Nice👌👌
जवाब देंहटाएंSir this is inspiring
जवाब देंहटाएंTimely written and very apt sir..
जवाब देंहटाएं