नशा

अपनों में बेगाना बना देती है नशा , लुटा हुआ खजाना बना देती है नशा
लगती है प्यारी जन्नत से ज्यादा , इस कदर दीवाना बना देती है नशा
पीकर शराब गांजा ईठलाते है हम , सुख व् चैन अपना खो जाते है हम
बोकर कांटे ज़िन्दगी की राह में , खुद की खुशियों को खुद ही लुटाते हैं हम
पैदा करती मुश्किलें राह में अनगिनत , समझते हैं दोस्त जब इसको हम
तोड़ देती परिवार पल में दोस्तों , जिसके लिए सबको भूल जाते हैं हम
खुद की नजरों में खुद को गिरा देती नशा , हँसता परिवार उजाड़ देती है नशा
खुद की नजरों में गिरकर जो कोई अगर , दीप जन्नत भी पाए तो है वो सजा
खांसी दमा व् कैंसर क्या इसके लिए , हर ख़ुशी ही दुश्मन है जिसके लिए
छीन लेती जो खुशियाँ पल में ही सारी , क्या देगी ख़ुशी ज़िन्दगी के लिए
जहां को दुश्मन बना देती नशा , इन्सान का वजूद मिटा देती नशा
संजाकर सेंज पाप के फूलों से यारों , मौत की नींद सुला देती नशा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

छपास रोग ( व्यंग्य )

सूरजकुण्ड मेला : नये सन्दर्भों में परम्परा का ताना- बाना

मूल्यपरक शिक्षा का आधारस्तम्भ है शिक्षक